Amazing Facts in Hindi about India भारत के रोचक तथ्य
Amazing Facts in Hindi दोस्तों आज मैं आपको मानव शरीर के बारे में कुछ Interesting Fact बताने जा रहा हूँ. मानव शरीर भगवान की नायाब कला है. भगवान ने मनुष्य को बड़ी ही बारीकी और खूबियों से बनाया है. आइए भगवान के इस कलाकृति के बारे Interesting fact जाने.
१– मनुष्य की आँखें ग्रे रंग के ५०० शेड्स तक पहचान लेती हैं.
२– मानव के आँख की पुतली दिन भर में करीब एक लाख बार हिलती है.
३– मनुष्य के अंदर खून मात्र २.५ मिनट में ३३ किलोमीटर के इतना दौड़ता है.
४– मानव शरीर की हड्डियाँ स्टील के मुकाबले ५ गुणा ज़्यादा मजबूत होती हैं.
५–मनुष्य के मात्र एक बाल से ३ किलोग्राम का वजन उठाया जा सकता है.
६- महिलाएं पुरुष की अपेक्षा दोगुनी बार पलकें झपकाती हैं.
७– मनुष्य की नाक पचास हज़ार तरह कि खुशबू पहचान सकती है.
८–मानव शरीर मात्र २.५ मिनट में करीब १९ लीटर तक हवा ग्रहण कर लेता है.
९– मनुष्य की हर किडनी में १० लाख से ज्यादा फ़िल्टर होते हैं.
१०– गोरी स्किन पर साँवली स्किन के अपीक्षा जल्दी झुर्रियाँ पड़ने लगती है.
११– रोते समय हमारी नाक इसलिए बहाने लगती है क्योकि आँसू आँखों से हमारी नाकों में भी चले जाते हैं.
१२– महिलाओं के दिल की धड़कन पुरुषों की मुकाबले ज्यादा तेज होती है.
१३–मनुष्य के एक बाल की उम्र ३ से ७ साल की होती है.
१४– मनुष्य के बाल सर्दी, गर्मी, जलवायु, पानी या अन्य कुदरती ताकतों से नष्ट नहीं हो सकता है.
१५– एक औसतन मनुष्य लगभग १४ बार अपनी उदरवायु को बाहर निकलता है.
१६– कान की मैल बनना हमारी सेहत के लिए अच्छा है. यह कई तरह के जीवाणुओं को मानव शरीर में प्रवेश करने से रोकता है.
१७–हिसाब से ज़्यादा खा लेनेसे आपके सुनने की क्षमता थोड़ी कम हो जाती है.
१८– हमारी आँखें करीब १ करोड़ रंगों को पहचान सकती हैं.
१९- लगभग ९०% बीमारियाँ तनाव के वजह से होती हैं.
२०–मनुष्य अकेला ऐसा प्राणी है जो कि भावुक होकर रोता है.
नवग्रहों की रोचक जानकारियाँ
१- बुद्ध – बुद्ध को अंग्रेजी में Mercury कहते हैं. यह सूर्य के सबसे निकट का प्लैनेट है. यहाँ दिन बेहद गर्म होता है और रातों में बर्फ गिरती है. यह हमारे सौर्यमंडल का सबसे छोटा ग्रह है.
इसे सूर्य का चक्कर लगाने में ८८ दिन का समय लगता है. बुद्ध ग्रह का नाम रोमन भगवान् के नाम पर रखा गया है. यदि किसी का वजन पृथ्वी पर १०० किलोग्राम है तो वह बुद्ध पर घटकर ३८ किलोग्राम रह जाता है.
२- शुक्र- इसका अंग्रेजी नाम Venus है. इस ग्रह का आकर पृथ्वी के बराबर है. यह २४३ दिन में सूर्य का चक्कर पूरा करता है. शुक्र पर अब तक २० से ज्यादा यान भेजा जा चुका है.
पहला यान १९६१ में भेजने की कोशिश की गयी, लेकिन उसका संपर्क पहले ही टूट गया. फिर अमेरिका ने मेरिनर 1 नामक याह भेजा, लेकिन वह भी असफल हो गया. उसके बाद अमेरिका ने मेरिनर 2 सफल हुआ.
Amazing Facts in Hindi About Nature
५- बृहस्पति – इसका अंग्रेजी नाम Jupiter है. ययः सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. इसके ६९ उपग्रह हैं. यह सबसे अधिक हैं. उसके वातावरण में Helium बहुतायत मात्रा में है. अकेले बृहस्पति का द्रव्यमान बाकी सभी ग्रहों के द्रव्यमान से २.५० गुना ज्यादा है.
६- शनि- शनि ग्रह का अंग्रेजी नाम Saturn है. इसके ६२ उपग्रह है. इसकी संरचना अन्य ग्रहों से भिन्न होने के कारण इसके चारों तरफ एक छल्ला दिखाई देता है. यह दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है. शनि को पृथ्वी से बिना दूरबीन से भी देखा जा सकता है. यह काफी चमकीला और चपटा ग्रह है.
७- अरुण- इसका अंग्रेजी नाम Uranus है. इसके वातावरण में Methane Gas मौजूद है. इसके कुल २७ उपग्रह हैं. इसे १३ मार्च १७८१ को खोजा गया है. इसके खोजकर्ता विलियम हर्शेल हैं. यह ग्रह नीले रंग का दीखता है.
Amazing Facts in Hindi About Planet
८- वरुण- इसका अंग्रेजी नाम Napture हैं. यह सूर्य से सबसे दूर है. यहा पर ज़िंदा ज्वालामुखी हैं. इसके अब तक १४ उपग्रह हैं. यह अरुण ग्रह से अधिक नीला दीखता है.
९- यम- इसे अंग्रेजी में Pluto कहते हैं. इसके ५ उपग्रह हैं. यह ग्रह सूर्य की परिक्रमा करता है. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा इसे ग्रह का दर्जा नहीं दिया गया है. इसे Dwarf Planet कहते हैं.
नोट- यहाँ पर मैं बताना चाहूँगा की कुछ लोग सूर्य को भी ग्रह मानते हैं..जबकी वैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य ग्रह नहीं बल्कि एक तारा है.
Amazing Facts in Hindi
World ki most Rochak Jankariya in hindi
1- पुरे विश्व में पैदा होने वाले हर २००० में से एक बच्चा दाँतों के साथ पैदा होता है.
२- भारत के महाराष्ट्र में शनि सिग्नापुर में घरों में ताले नहीं लगाते हैं. वहाँ के लोगों का मानना है की भगवान् शनिदेव उनके घरों की रक्षा करते हैं.
३- दुनिया भर के २५० ऐसे लोगों को बर्फ में दफ़न करके रखा गया है, जिन्हें भविष्य में नए आविष्कार से जीवित किया जा सके.
५- शनिवार की शाम ७.२० पर लोग सबसे ज्यादा खुश होते हैं.
१९- खाड़ी देशों में गैस पानी के बोतल से भी सस्ती है.
२०- हर ८ में से एक अमेरिकी McDonald’s में काम करता है.
बरमूडा ट्रायंगल Bermuda Triangle
यह Triangle फ्लोरिडा, प्यूर्टिरिकाे और बरमुडा इन तीनाे काे जाेड़ता है. यहां कई सारी रहस्यमय घटनाये घट चुकी हैं. यहां से जाे भी जहाज चाहे वह समुद्री हाे या हवाई पहुचते ही गायब हाे जाता है फिर तमाम काेशिशाें के बावजूद भी नही मिलता है.
वैग्यानिक भी आज तक इसके रहस्य का काेई सटीक कारण नही बता पाये हैं…. कुछ लाेगाें का कहना है कि यहां पर एलियन का बेश है…. वे यहां से अपनी शक्तियां आपरेट करते हैं. चाहे जाे भी हाे लेकिन इस Baramuda Triangle में कइ प्लेन डूब चुके हैं और यहा तक कि प्लेन के मलबे और उसमें सवार लाेगाें की लाशें तक से नही मिलती.
ऐसी ही एक घटना घटित हुयी 5 दिसम्बर 1945 में…. अमेरिकन नेवी के 14 पायलट जाे कि उच्च प्रशिक्षित थे… एक ट्रेनिंग के लिए Baramuda की ओर निकलेंं…. और लगभग 1.30 घंटे के अंदर ही फ्लाइट के पायलट ने कन्ट्राेल रूम से संपर्क साध कर बाेला की यहा कुछ ठीक नहीं हो रहा है….जहाज के कम्पास काम करना बन्द कर दिये हैं…. और यहा का सागर भी भयावह है वाे आम समुद्री जगह के जैसा नही है..
उसके बाद उनका सम्पर्क कंन्ट्राेल रूम से टूट गया… उन्हें बचाने के लिये और भी जहाजाे काे भेजा गया लेकिन उनका भी वही हाल हुआ… कुल पांच अमेरिकन जहाज बरमुडा ट्राएंगल मे समा गये… सबसे बड़ी बात की ना ताे जहाजाे का पता चला और ना ही सैनिकों की लाशें ही बरामद हुयी.
उस घटना के बाद सबका ध्यान बरमुडा ट्राएंगल की तरफ गया… दुनिया भर के वैग्यानिकाें ने तमाम रिसर्च किसे लेकिन कुछ हाथ नहीं आया…. कुछ लाेगाें का कहना है कि वहां एलियंस की गतिविधिया हाेती हैं… लेकिन आज तक बरमुडा ट्राएंगल एक रहस्य ही है.
कुछ ख़ास जानकारियाँ Amazing Facts in Hindi
१- रबड़ के आविष्कार के पहले पेन्सिल के लिखे को ब्रेड से मिटाते थे.
२- हर साल हम अपने आधे से ज्यादा दोस्तों को छोड़कर नए दोस्त बना लेते हैं.
३- प्राकृतिक चीजों का जितना प्रयोग ३२ केन्याई लोग करते हैं, उतना एक मात्र एक अमेरिकी कर लेता है.
४- जर्मनी में जेल से भागने की कोई सजा नहीं है क्योंकि आज़ाद होना मानव अधिकार है.
५- धरती पर ९५% जल की खोज अभी तक नहीं हुई है.
६- फ्लोरिडा में एक १३ साल के लडके को बहुत अधिक पादने के कारण अरेस्ट कर लिया गया था.
७- अलार्म घडी के आविष्कार के पहले KNOCKER -UPS होते थे. वे तब तक खिड़की पर डंडे से पिटते थे जब तक आदमी जाग नहीं जाता था, लेकिन KNOCKER -UPS को कौन जगाता था.
८- अगर शनि ग्रह को बड़े से बाथ टैब में रखा जाए तो वह तैरने लगेगा.
९- फूलों को अगर संगीत सुनाया जाए तो वे जल्दी बढ़ने लगते हैं.
१०- 16 December 1811 को इतने तेज भूकंप आये थे की मिसिसिपी नदी उलटी बहाने लगी थी.
११-NOMOPHOBIA उस डर को कहते हैं जब आपके पास मोबाइल नहीं होता है.
१२- कुत्ते उस आवाज को भी सुन लेते हैं जिसे आदमी नहीं सुन सकते.
१३- Hp printer की काली सियाही खून से भी महँगी होती है.
१४- अमूल का पूरा नाम Anand milk union limited है.
१५- नीद नहीं आने का एक कारण मोबाइल रेडियेशऩ भी है.
१६- दुनिया में नार्थ कोरिया और क्यूबा ऐसे देश हैं जहां कोकाकोला नहीं बेचा जा सकता है.
१७- Anecchoic chamber एक ऐसी शांत जगह है जहां आप अपने दिल की धड़कन, फिफ्दों की ध्वनि और पेट की आवाज भी तेज आवाज में सुन सकते हैं.
१८- नेपाल के माउंट एवरेस्ट पर २०० से अधिक लाशें हैं जो चोटी पर पहुंचने के लिए लैंडमार्क बन गयी हैं.
१९- विश्व की पहली सर्जरी भारत में हुई थी.
२०- Microsoft कंपनी के ३४% कर्मचारी भारतीय है.
२१- अमेरिका के ३२८ लोगों का नाम ABCDE है.
२२- विश्व के अधिकतर सीरियल किलर नवंबर महीने में पैदा हुए.
२३- मानव द्वारा बनाया गया पहला कीटनाशक DOT था.
२४- ब्लैक माम्बा विश्व का सबसे तेज चलने वाला सांप है. उसकी रफ़्तार एक घंटे में १७ किलोमीटर है.
२५- मनुष्य का दिमाग कभी भी खाना, खुबसूरत चेहरा और खतरे को पहचानने में देर नहीं करता है.
२६- विदेशियाें के लिए भारतीय मुद्रा भारत से बाहर ले जाना अवैध है.
२७- पापकार्न दुनिया का सबसे पुराना स्नैक्स है. इसे १७०० सालों से खाया जा रहा है.
२८-आप गले की टाई को १७१७७ अलग-अलग तरीकों से बाँध सकते हैं.
२९- मार्शल आर्ट भारत की ही खोज है. जिसे बाद में बौद्ध भिक्षुओं ने भारत से बाहर फैलाया.
भारत के कुछ रहस्यमयी स्थान
Kuldhara Village
कुलधरा गाँव राजस्थान के जैसलमेर के पास स्थित है. एक अभिशाप के कारण यह भूतिया गाँव हो चुका है. यह पूरी तरह से वीरान है.यहां कोई नहीं रहता है.
अलैया भूत लाइट
यह जगह पश्चिम बंगाल में है.वहाँ के मछुवारों ने यहां रहस्यमयी रोशनी को देखा है. कहा जाता है की इस रोशनी की वजह से कुछ मछुवारे मारे गए.तभी से इसे भूत लाइट कहा जाता है.
चिर बट्टी
यह स्थान एक दलदली घास का मैदान है. यह गुजरात में आता है. स्थानीय लोगों ने कई बार यहां रहस्यमयी रोशनी के देखे जाने का दावा कर चुके हैं.
रूपकुंड झील
हिमालयी के पर्वतों में स्थित इस झील में मानव कंकाल पाए गए. पिछले कई वर्षों से भारतीय तथा यूरोपीय वैज्ञानिकों के कई समूहों ने इसकी, जांच की लेकिन आज तक इसका पता नहीं लगा पाए.
मित्रों यह पोस्ट Amazing Facts in Hindi आपको कैसी लगी जरूर बताएं और इस तरह की और भी पोस्ट, जानकारियों के लिए इस Hindi Blog को सब्स्क्राइब जरूर करें और दूसरी Kahaniya के लिए निचे पढ़ें।
1- Moral Stories in Hindi. हिंदी की नयी नैतिक कहानियां . Hindi Best Story
2- Hindi Story For Kids . पढ़ें बच्चों की शिक्षाप्रद कहानियां हिंदी में . Hindi Best Story
The post Amazing Facts in Hindi बरमूडा ट्रायंगल। विश्व की बेहद रोचक जानकारियां हिंदी में appeared first on Hindi Best Story.
from Hindi Best Story https://ift.tt/2petaSL
0 Comments