Kiradu Temple in Hindi भारत चमत्कारों और आस्था का देश है। यहां आपको तमाम ऐसे मंदिर, स्थान, साधु – संत मिल जाएंगे जो कि अपने आप में अन्य से अलग होंगे।
चाहे वह बिजनौर का काली मंदिर हो या वाराणसी के ऐसे तमाम चमत्कारी जगह है या फिर हिमाचल के बिजली महादेव का मंदिर सभी अपने – आप में रहस्यों से भरे हैं।
आज हम ऐसे एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आश्चर्य से भरा हुआ है। बात हो रही है राजस्थान के बाड़मेर जिले के किराडू मंदिर की। राजस्थान ना जाने ऐसे कितने रहस्यों को खुद में समेटे है। इसके पहले हम आपको भानगढ़ किला के बारे में हम बता चुके है।
किराडू मंदिर राजस्थानके बाड़मेर से 39 किलोमीटर दूर हाथमा गांव मे है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के खजुराहाे की शैली में बना है. यह 5 मंदिराे की श्रृंखला है। जिसमें एक भगवान् विष्णु के और बाकी भगवान् शिव का है।
इतिहास में हाथमा काे किरततूप के नाम से जाना जाता है….जाे कि परमार वंश की राजधानी थी. यह शहर एक समय में खूब फला फूला था. यहा लाेग खुशी खुशी रहते थे… धन-धान्य से भरा पूरा शहर था…. और किराडू मंदिर भी अन्य मंदिराे की भाति ही था.
लेकिन एक किवदंती के अनुसार एक साधु के श्राप के कारण किराडू का यह मंदिर शापित हाे गया.
किवदंती के अनुसार इस मंदिर में एक साधू अपने शिष्य के साथ रहते थे. …जाे की महा तपस्वी थे.
The post Kiradu Temple in Hindi . किराडू मंदिर की सच्ची कहानी हिंदी में। appeared first on Hindi Best Story.
from Hindi Best Story https://ift.tt/2NjgH88
0 Comments